
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पिछले वर्ष एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आज सियालदह कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के पूर्व आरोपी संजय ने न्यायधीश के समक्ष काफी गिडगिडाने लगा। जिसमें उन्होंने कोर्ट में अपनी एक ही बात को दुहराते हुए कह रहा था कि इस घटना के मामले में मैं दोषी नहीं हूं । उसने कहा कि उस घटना के मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कोर्ट में न्यायधीश के समक्ष अपनी बातो को रखते हुए कह रहा था कि उन्होंने अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है। जो उन्होने की सत्यता का बखान करते हुए कहा कि अगर वे इस घटना को अंजाम दिया रहता तो उनके गले का रूद्राक्ष माला फट कर गिर जाता। यदि देखा जाए तो आज जो सियालदह कोर्ट ने आरोपी पर सजा सुनाई है उसमे इतना तो तय है कि इस घटना का आरोपी संजय रॉय को अंतिम सांस तक जेल के सलाखों में ही रहना पड़ेगा।