
भोपाल : मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दिल दहला देने वाली सडक दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिसमे एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कहा जा रहा है कि इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृतकों में एक युवक भी था जिसकी शादी अगले 15 दिनों के अंदर ही होना सुनिश्चित था। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि पन्ना में आध्रप्रदेश की एक वैगनार कार में सवार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति जा रहे थे। तभी कार में सवार कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और एक खड़ी अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से आयल हो गए।