
नई दिल्ली: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। इस मौके पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को लेकर लिखा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बंधाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने आने वाले दिनों में उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि वे एक बार फिर दोनो एक साथ मिलकर काम करने, दोनो देशों के बीच लाभ पहुंचाने एवं पूरी दुनिया में एक अच्छा भविष्य का आकार देने के लिए हम तत्पर होंगे।