
एजेंसी : पाकिस्तान में यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का आतंकी द्वारा अगवा किए जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस एक्सप्रेस के अगवा किए जाने के बाद पाकिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा मोर्चा संभालते हुए अबतक 190 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किए जाने की सूचना आई है। वहीं यह भी खबर आ रही है कि एक्सप्रेस में मौजूद यात्रियों को रेस्क्यू के दौरान आतंकी के साथ सुरक्षाबलों की हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने व्लुचिस्तान लिबरेशन आर्मी के तीस आतंकी को ढेर कर दिया है। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू के लिए आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। इस तरह पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के बीच बीएलए के आतंकवादी घिरे हुए रहे है। और पाकिस्तान के सुरक्षा बल पूरी तैयारी के साथ आतंकी को मुहतोड़ जवाब दे रहे है।