
बाघमारा । बड़ा पांडेयडीह स्थित पिपरा तालाब में सोमवार शाम पांच बजे नहाने के दौरान 35 वर्षीय प्रवीण कुमार पांडेय की डूबने से मौत हो गई। वह बड़ा पांडेयडीह निवासी गौरीनाथ पांडेय का बड़ा पुत्र था। ग्रामीणों ने प्रवीण को तालाब में डूबते देखा तो तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में उसे तालाब से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बाघमारा पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रवीण का शव देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। प्रवीण शादीशुदा था। उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। वह बेनीडीह लिंक साइडिंग में आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन सेंपलिंग का काम करता था। ग्रामीणों का अनुमान है कि नहाने के दौरान फिसलने से वह डूब गया होगा। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।