Latest news

सासंद ढुलू महतो के करीबी की सड़क दुर्घटना में मौत

0
fastlive news

बाघमारा : कतरास थाना क्षेत्र के भटमुड़ना में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है । इस सड़क दुर्घटना में धनबाद सांसद ढुलू महतो तथा बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के करीबी माने जाने वाले 60 वर्षीय नरेश सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक टुंडू चिटाही से धनबाद स्थित कार्यालय किसी जरूरी कार्य से जा रहा था। तभी भाटमुड़ना के समीप बोकारो की ओर से आ रही एक टेलर के चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर उसे पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सिंह युकोवयू में वरिय पदाधिकारी थे। जो बी सी सी एल में मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते थे और मजदूरों की समस्या का समाधान किया करते थे।

घटना की सूचना पाकर युकोवयू से जुड़े दर्जनों लोग तथा स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उनके इस तरह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर देखा जा रहा है।

 

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!