
बाघमारा । सामाजिक संस्था सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गनाइजेशन, डुमरा में रविवार को ‘होली के रंग बच्चों के संग’ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में एसएसवीएम के पूर्व शिक्षक कृष्ण मुरारी मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश रॉय थे। डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया आनंद कुमार महतो ने अध्यक्षता की।
मुखिया आनंद कुमार महतो, समाजसेवी खुशबू सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, डॉ. मुकेश रॉय और संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई। समाजसेवी सुनील कुमार महतो का जन्मदिन भी मनाया गया।
अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों को पुस्तक, पेन और पेंसिल देकर सम्मानित किया। होली के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम में सभी अतिथियों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर उत्सव मनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश महतो, विक्की साव, नितेश कुमार, नीलम वर्णवाल, सरस्वती देवी, गुलफशा खातून, प्रेम कुमार, सिंटू साव, सुबोध कुमार, रमेश रजवार और रवि सहित कई लोग मौजूद रहे।