Latest news

सशिवि मंदिर बाघमारा में द्वादश के छात्र छात्राओं का दीक्षा समारोह आयोजित

0
fastlive news

बाघमारा । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा व विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की आचार्या विभा श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। प्राचार्य संतोष कुमार झा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए छात्र छात्राओं को दीक्षा का वास्तविक अर्थ समझाते हुए कहा कि दीक्षा की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है और विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ दीक्षा दी जाती है। आप सदैव विद्यालय से जुड़े रहेंगे, ऐसी हमारी अपेक्षा है। आप सदैव कर्म पथ पर अग्रसर हों। विद्यालय परिवार की ओर से आपको आगामी जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं। कक्षा एकादश के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा द्वादश के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में बिताए अपने पलों को याद किया और सभी के साथ साझा किया। आचार्य राजेश मिश्रा ने छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। विद्यालय सचिव विनय कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा विद्यालय स्तर पर हम जो आचरण और व्यवहार सीखते हैं, वह हमारे साथ जीवन पर्यन्त रहता है। जो भी छात्र छात्राओं अपने बड़ों का सम्मान करते हैं, वे जीवन में सदैव सफल रहते हैं। आप जहांँ भी रहेंगे विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। आप जीवन में शिक्षा का सदैव सदुपयोग करें। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। विद्यालय परिवार द्वारा द्वादश के छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एकादश के छात्र सुमित कुमार के द्वारा किया गया। विद्यालय के आचार्य संजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!