
नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध के मामले में फंसे 266 भारतीय नागरिको को रिहाई कराकर स्वदेश वापसी कराया गया है। इन मामले में फसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपनी पहल करते
हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई । कहा जा रहा है कि ये सारे भारतीय नागरिक अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर वहां जाकर झांसे में आ गया। मालूम हो कि विदेश मंत्रालय ने अपनी पहल करते हुए म्यामार और थाइलैंड सरकार के साथ अपनी मित्रता दिखाते हुए साइबर अपराध के मामले में फंसे भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित कराया है। जिससे पूरी सुरक्षा के साथ अपने वतन वापसी कराया। इस तरह के अपराध में फंसने से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने देश के नागरिकों को विदेशों में नौकरी दिलाने वाले कंपनी और एजेंसी की पूरी वास्तविकता की जांच करने के बाद ही कोई कदम उठाने की सलाह दी है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से उस कंपनी के पूर्व एवं वर्तमान रिकार्ड की जांच कर ही कोई कदम उठाने की बात कही है।