रांची के नामकुम स्टेट वेयर हाउस पहुंची कोरोना टीका के पहली खेप

0
fastlive news

:: रांची एयरपोर्ट से नामकुम वेयर हाउस पहुंचा कोरोना टीका, आज ही पलामू और देवघर भेजा जाएगा

रांची:  कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट से राष्ट्रीय टीका वाहन से इसे सीधा नामकुम स्थित स्टेट वेयर हाउस पहुंचाया गया। एयरपोर्ट से वेयर हाउस की 11 किलोमीटर की दूरी को 32 मिनट में तय कर सुरक्षित वेयर हाउस तक पहुंचाया गया। जानकारी के अुनसार पहली खेप में झारखंड को 16 हजार 200 भाइल वैक्सीन मिली है। एक भाइल से 10 लोगों को टीका दिया जा सकेगा। यानी झारखंड में पहले फेज के लिए 1.62 लाख लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया है। रांची के नामकुम स्थित स्टेट वेयर हाउस से बुधवार को ही राज्य के दो अन्य रीजनल वेयर हाउस देवघर और पलामू कोरोना के टीके को भेजा जाएगा। स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजीत प्रसाद ने बताया कि सबसे ज्यादा वैक्सीन रांची और सिंहभूम जिले को भेजा जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!