
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है । इस सड़क दुर्घटना में घटना इतनी जोरदार थी कि कार का परखच्चे उड़ने के बाद ही उसमें सवार पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि इस सड़क दुघर्टना में मृतकों में अबरार नाम का एक सेना के जवान और उनके परिवार के सदस्य थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यूपी के जनपद बहराइच में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार से आ रही डंफर ने उक्त कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त घटना घटी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सेना के जवान अबरार अपने नवजात बेटी हानिया को लेकर लखनऊ जा रहे थे। जहां चिकित्सकों से उनका इलाज करवाना था ।