नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट से 70 की मौत

0
fastlive news

एजेंसी : नाइजीरिया के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के समीप शनिवार को एक गैसोलीन टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से कम से कम 70 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उक्त घटना की जानकारी इमरजेंसी रिस्पास एजेंसी ने जारी कर दी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाइजर प्रांत के सुलेजा में एक जेनरेटर की मदद से एक टैंकर से दूसरे टैंकर में गैसोलीन को ट्रांसफर किया जा रहा था। इसी दौरान उक्त फ्यूल में आग लगी और पूरे टैंकर में आग लग गई। आग लगने के बाद ही गैसोलीन ट्रांसफर किए जा रहे टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे मौके पर मौजूद 70 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद वहां बचाव अभियान को तेज कर आग पर काबू पाया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!